“ये सभी लक्षण ब्लैक फंगस के ही हैं, लेकिन जब तक पूरी तरह से फंगस की जांच नहीं हो जाती तब तक किसी के बारे में कंफर्म नहीं किया जा सकता है”।।
जी हां, यह शब्द पटना के आईजीआईएमएस के डॉक्टरों के हैं। जिनके मुताबिक आए दिन अब ब्लैक फंगस का खौफ बिहार में भी बनना शुरू हो चुका है। इस प्रकार अभी तक कुल आठ ब्लैक फंगस के मरीज सामने आए हैं। ऐसे मरीजों की संख्या अब बढ़ने लगी है। अब कुल ब्लैक फंगस के मरीज एम्स में चार, IGIMS में दो और रूबन में दो भर्ती हैं।
IGIMS, में जो तीन नए मामले आए हैं उसे चिकित्सक अभी संदिग्ध बता रहे हैं। हालांकि चिकित्सक यह भी कह रहे हैं कि तीनों के लक्षण ब्लैक फंगस वाले ही हैं। जांच के बाद इसे कंफर्म किया जाएगा।
More Stories
Gold Silver Price Hike: सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, सोना पहली बार 80 हजार के पार
कोटा में अहमदाबाद की छात्रा ने की आत्महत्या, 22 दिनों में 5वीं घटना, NEET की कर रही थी तैयारी
वडोदरा की नर्मदा कैनाल में एक और हादसा, कुत्ते को बचाने की कोशिश में युवक की दर्दनाक मौत