07-04-2023, Friday
DGP बोले- जो आतंकी बचे हैं उन्हें पकड़ा या मार दिया जाएगा
जम्मू-कश्मीर में आतंकी संगठनों, और आतंकियों का सफाया करने के लिए, लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस बीच डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस, दिलबाग सिंह ने कहा कि, जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की संख्या, अब तक की सबसे कम हुई है। उन्होंने कहा कि, आतंकवाद पूरी तरह से, अभी खत्म नहीं, लेकिन कम जरूर हुआ है। हालांकि आतंकियों की, संख्या को लेकर, उन्होंने कोई आंकड़ा नहीं बताया।DGP सिंह ने आगे कहा कि, जम्मू-कश्मीर में, जो आतंकी बचे हैं, उन्हें जल्द ही, पकड़ लिया जाएगा। अगर पकडे नहीं गए तो, एनकाउंटर में मार दिए जाएंगे।
More Stories
महाकुंभ में अनोखी पेशकश: 1100 रुपये में ‘डिजिटल फोटो स्नान’, वीडियो हुआ वायरल
अमेरिका से मिले 21 मिलियन डॉलर पर विवाद, ट्रंप ने फिर लगाए भारत पर झूठे आरोप
होली छपरीयों का फेवरेट त्योहार: फराह खान का विवादित बयान, माफी की उठी मांग