10 Mar. Ahmadabad: किरीट परमार ने बुधवार को अहमदाबाद के नए मेयर के रूप में पदभार संभाल लिया। उनकी सादगी की पूरे गुजरात में चर्चा हो रही है। वे शहर में एक कमरे की झुग्गी में रहते हैं। उन्हें यह पद देकर भाजपा यह मैसेज देने की भी कोशिश की है कि एक सामान्य व्यक्ति भी बड़े पद तक जा सकता है।
किरीटभाई पिछले दो टर्म से पार्षद हैं। उनके घर में सिर्फ रोजाना की जरूरत की वस्तुओं के अलावा कुछ भी नहीं हैं। यहां तक कि घर में लग्जरी सोफा-फ्रिज जैसी चीजें भी नहीं है। किरीट बचपन से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़े हुए हैं। वे नियमित रूप से संघ की शाखा में जाते हैं।
किरीटभाई संघ के नियमों का पालन करते हुए आजीवन विवाह नहीं करने का फैसला किया। परिवार के नाम पर वे अकेले ही हैं। इस बारे में किरीटभाई बताते हैं कि आरएसएस से जुड़ने के बाद मेरा एक ही लक्ष्य रह गया था और वह है समाज और देश की सेवा करना। इसी के चलते मैंने आजीवन अविवाहित रहने का फैसला किया और वर्षों से इसी झुग्गी में रहता आ रहा हूं। यहां रहने वाले लोग ही मेरा परिवार हैं।
किरीटभाई ने आज सुबह ही मेयर पदभार ग्रहण किया है। इस मौके पर मीडियाकर्मियों से बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘मैं भाजपा का धन्यवाद देता हूं, जो झुग्गी-बस्ती में रहने वाले एक साधारण से व्यक्ति को इतना बड़ा पद दिया। मैं विश्वास दिलाता हूं कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाएं आम आदमी तक पहुंचाने के लिए हमेशा प्रयासरत रहूंगा।’
More Stories
वडोदरा की नर्मदा कैनाल में एक और हादसा, कुत्ते को बचाने की कोशिश में युवक की दर्दनाक मौत
माँ से माहिर तक: परिवार को दिया गया समय न केवल मूल्यवान है बल्कि बेहद महत्वपूर्ण भी…
Coldplay कॉन्सर्ट से मुंबई-अहमदाबाद Airfare 22000 के पार, ट्रेनों में 300 से अधिक वेटिंग