आज के दिन यानी 14 जून, 2020 को भारतीय सिनेमा ने एक बहुत ही बेहतरीन अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को को दिया था। उन्होंने किसी वजह से अपने ही फ्लैट में खुद को फंसी लगा कर खुदकुशी कर ली थी। जिसके बाद तो मानो न्यूज से लेकर सभी बड़े मीडिया हाउस के लिए यह मौत एक नाटक बन गया था। आए दिन कुछ नया ही सुनने मिलता था। लेकिन अब जब आज उनकी मौत को एक बरस हो चुका है, तो आज तक यह साफ नहीं हो पाया है की सुशांत ने अपनी जान खुद ली, या उनको मरने के पीछे किसी का हाथ है।
जानकारी के लिए बता दें कि, 5 जांच एजेंसियां सुशांत की मौत की गुत्थी सुलझाने में तो लगी हुई है, लेकिन अब तक कुछ भी साफ नहीं हुआ है।
CBI को सुशांत के केस पर काम करने का जिम्मा भी सुप्रीम कोर्ट ने सौंपा था, जिसको करीबन 10 महीने हो चुके हैं, और अभी तक CBI की जांच का कोई निष्कर्ष निकाल के सामने नहीं आया है।
इसी के साथ हि, सुशांत के परिवार वालों ने ऐसा आरोप भी लगाया था कि, बॉलीवुड अभिनेत्री और सुशांत की गर्लफ्रेंड रीया ने उनका कत्ल किया है, जिसपर जांच भी को गई थी, जिसके बाद इस जांच ने नया और बड़ा ही पेचीदा मोड़ ले लिया था, इसके बाद इस जांच में ड्रग्स से जुड़े कुछ एंगल सामने आने लगे थे, जिसके बाद कुछ बड़े अभिनेत्री और अभितेताओ को गिरफ्तार भी किया गया था।
सुशांत की मौत एक हाई प्रोफाइल मामला था, जिसके पीछे उन्होंने कोई सबूत, कोई सुसाइड नोट या कुछ भी पीछे नहीं छोड़ा था, जिससे यह कैसे में कोई नया मोड़ आ सके।
सुशांत की मौत के पीछे एक राजनैतिक मोड़ भी आगया था, लेकिन फैसला कोई सामने नहीं आया हैं।
भले ही अब तक कुछ 5 एजेंसियां सुशांत की मौत के पीछे जांच तो कर रहीं हैं, लेकिन अभी तक कोई भी निष्कर्ष सामने नहीं आया है, चुकी अब यह कैसे CBI के पास है, तो शुशांत के फैंस के बीच और सभी लोग अब CBI के बयान का इंतजार कर रहें हैं।।
More Stories
मोहाली में गिरी बहुमंजिला इमारत, 15 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका , बचाव कार्य जारी
43 साल बाद क्यों कुवैत दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी?
दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, LG ने केजरीवाल के साथ खेला खेल