24 Feb. Ahmedabad: वैष्णो देवी की यात्रा पर जाने वाले लोगों के लिए रेल मंत्रालय ने अहमदाबाद से कटरा के लिए साप्ताहिक ट्रेन शुरू करने की घोषणा की है।
कोविड-19 के कारण पिछले तकरीबन 1 साल से आवाजाही के लिए ट्रेन सुविधा बंद थी ।लेकिन अब धीरे-धीरे सब बहाल होता जा रहा है ।और अधिकतर ट्रेनें शुरू हो चुकी हैं।
ऐसे में अब माता वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए वाले यात्रियों का ध्यान रखते हुए रेल मंत्रालय अहमदाबाद -, कटरा – अहमदाबाद नामक स्पेशल सप्ताहिक ट्रेन अहमदाबाद से 7 मार्च से शुरू करने जा रहा है।
यह ट्रेन प्रत्येक रविवार रात 8: 20 पर अहमदाबाद से कटरा जाने के लिए रवाना होगी। और वापसी के लिए मंगलवार सुबह 10:40 पर कटरा से रवाना होगी। यह ट्रेन अहमदाबाद बुधवार रात को 10:00 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन बीच में 30 स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन से जाने वाले यात्रियों को को भी गाइडलाइन का पालन करना जरूरी होगा।
More Stories
महाकुंभ में अनोखी पेशकश: 1100 रुपये में ‘डिजिटल फोटो स्नान’, वीडियो हुआ वायरल
अमेरिका से मिले 21 मिलियन डॉलर पर विवाद, ट्रंप ने फिर लगाए भारत पर झूठे आरोप
होली छपरीयों का फेवरेट त्योहार: फराह खान का विवादित बयान, माफी की उठी मांग