01-11-2022, Thursday
गुजरात विधानसभा के चुनावी मैदान में दो सगे भाइयों के आमने-सामने चुनाव लड़ने का किस्सा भी अंकलेश्वर में दर्ज हुआ है।
गुजरात विधानसभा चुनाव में इस बार एक ही परिवार के लोग भी आमने-सामने दावेदारी कर रहे होने के कई किस्से सामने आए हैं। उन्हीं में से एक है अंकलेश्वर की हांसोट विधानसभा से चुनाव लड़ रहे ईश्वर पटेल और वल्लभ पटेल की कहानी। ईश्वर पटेल लगातार 5 टर्म से भारतीय जनता पार्टी की ओर से इस सीट पर जीतते आए हैं।वहीं उनके ही सगे भाई वल्लभ पटेल ने, जो पहले भारतीय जनता पार्टी में ही थे लेकिन अब कांग्रेस की ओर से टिकट लेकर हांसोट विधानसभा से अपना नामांकन दर्ज कराया है। जिसके बाद अंकलेश्वर विधानसभा की सीट पर कांटे की टक्कर देखने मिल रही है। अब इन दोनों सगे भाइयों में से जनता किसे पसंद करेगी यह देखना काफी दिलचस्प होगा,लेकिन दोनों ही भाइयों को अपनी अपनी जीत का भरोसा भी है।
More Stories
सावधान! 15 फर्जी लोन ऐप्स से हो सकती है धोखाधड़ी, 80 लाख से ज्यादा यूजर्स हो चुके हैं शिकार
भारतीय सिनेमा ने खोया एक और रत्न, पंचतत्व में विलीन मशहूर फिल्ममेकर Shyam Benegal
क्या है OnlyFans ? PHD छोड़ जहां मिलियन कमा रही यूट्यूबर Zara Dar