पश्चिम बंगाल में चुनाव हारने के बाद भारतीय जनता पार्टी को एक ओर बड़ा झटका लगने वाला है। बीजेपी के बड़े नेता मुकुल रॉय अपने बेटे सुभ्रांशु के साथ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में वापसी की है।विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी को मिली बड़ी जीत के बाद कई पुराने सहयोगी टीएमसी में वापस आना चाहते हैं। इसमें मुकुल रॉय का नाम सबसे ऊपर था।मुकुल रॉय, बीजेपी में शुभेंदु अधिकारी के बढ़ते कद से बेचैन बताए जा रहे थे। यही वजह है कि वह अपनी पुरानी पार्टी में वापस लौटना चाहते थे। पिछले एक हफ्ते में मुकुल रॉय ने ममता बनर्जी से फोन पर 4 बार बात की।चुनाव से पहले ही मुकुल, टीएमसी में आना चाहते थे। दरअसल, मुकुल को पहले दिलीप घोष से दिक्कत थी।ज्वाइन करने के बाद उन्हें पार्टी ऑफिस में जगह नहीं मिली। कैलाश विजयवर्गीय, मुकुल के गुरु थे,लेकिन बीजेपी ने कैलाश को बंगाल से दूर कर दिया है। ऐसे में मुकुल रॉय को टीएमसी में वापसी ही शायद उचित लगी है।
More Stories
जब घर बना सजा-ए-मौत का कमरा…… एक दिल दहला देने वाली कहानी
रिज़र्व बैंक के 90 साल ; दुनिया भर में चमकेगा भारत का रुपया!
GIFT City ; पीएम मोदी का सपना, जो ग्लोबल रैंकिंग में चमक रहा है