22-03-2023, Wednesday
अमेठी जिलें में मो.आरिफ की सारस के साथ दोस्ती छूट गई है। वन विभाग की टीम ने अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक के निर्देश पर सारस को समसपुर पक्षी विहार ले जाकर संरक्षित कर दिया है। अमेठी के जामो विकास खंड के मंडखा गांव के निवासी आरिफ की दोस्ती राज्य पक्षी सारस के साथ हो गई थी।इनके फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे। रातों-रात सारस के साथ दोस्ती सुर्खियों में आ गई थी। यहां तक की अखिलेश यादव ने भी आरिफ के गांव गए थे। साथ ही आरिफ और उनके दोस्त सारस के साथ मुलाकात भी की थी।
More Stories
मोहाली में गिरी बहुमंजिला इमारत, 15 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका , बचाव कार्य जारी
43 साल बाद क्यों कुवैत दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी?
दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, LG ने केजरीवाल के साथ खेला खेल