22-03-2023, Wednesday
अमेठी जिलें में मो.आरिफ की सारस के साथ दोस्ती छूट गई है। वन विभाग की टीम ने अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक के निर्देश पर सारस को समसपुर पक्षी विहार ले जाकर संरक्षित कर दिया है। अमेठी के जामो विकास खंड के मंडखा गांव के निवासी आरिफ की दोस्ती राज्य पक्षी सारस के साथ हो गई थी।इनके फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे। रातों-रात सारस के साथ दोस्ती सुर्खियों में आ गई थी। यहां तक की अखिलेश यादव ने भी आरिफ के गांव गए थे। साथ ही आरिफ और उनके दोस्त सारस के साथ मुलाकात भी की थी।
More Stories
राजस्थान के पूर्व मंत्री खाचरियावास के दरवाज़े पर ईडी की दस्तक ; 48 हज़ार करोड़ की चाल में उलझी सियासत!
बॉलीवुड के ‘भाईजान’ को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला निकला मानसिक रोगी…वडोदरा से पुलिस ने पकड़ा
तमिलनाडु का एलान-ए-जंग ; केंद्र से टकराव में स्टालिन का संवैधानिक जवाब