22-03-2023, Wednesday
अमेठी जिलें में मो.आरिफ की सारस के साथ दोस्ती छूट गई है। वन विभाग की टीम ने अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक के निर्देश पर सारस को समसपुर पक्षी विहार ले जाकर संरक्षित कर दिया है। अमेठी के जामो विकास खंड के मंडखा गांव के निवासी आरिफ की दोस्ती राज्य पक्षी सारस के साथ हो गई थी।इनके फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे। रातों-रात सारस के साथ दोस्ती सुर्खियों में आ गई थी। यहां तक की अखिलेश यादव ने भी आरिफ के गांव गए थे। साथ ही आरिफ और उनके दोस्त सारस के साथ मुलाकात भी की थी।
More Stories
त्वचा की देखभाल: खूबसूरत और हेल्दी स्किन के लिए अपनाएं ये आदतें
सूरत में 8वीं कक्षा की छात्रा ने आत्महत्या की, फीस न भरने पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप
खेती का नया चेहरा: Organic गुलाब और अमरूद से कैसे चमकी महेश पिपरिया की किस्मत