31-10-2022
PM मोदी ने वडोदरा में रखी आधारशिला
कहा- भारत जल्द बड़े प्लेन भी बनाएगा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के वडोदरा में देश के पहले एयरक्राफ्ट मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की आधारशिला रखी। इसमें भारतीय वायुसेना के लिए C-295 मीडियम ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट बनाए जाएंगे। विमान का निर्माण यूरोपीय एयरोस्पेस कंपनी एयरबस और टाटा समूह मिलकर करेंगे।
प्रधानमंत्री ने कहा कि ये आत्मनिर्भर बनने की दिशा में भारत की एक बड़ी छलांग है। हम एयरक्राफ्ट कैरियर, सबमरीन बना रहे हैं। यही नहीं, भारत में बनी दवाएं दुनिया में लोगों की जान बचा रही हैं। मेक इन इंडिया, मेक फॉर द ग्लोब के मंत्र पर आगे बढ़ रहा भारत, आज अपने सामर्थ्य को और बढ़ा रहा है।
अब भारत, ट्रांसपोर्ट प्लेन का भी बहुत बड़ा निर्माता बनेगा। मैं वह दिन देख रहा हूं, जब भारत में बड़े प्लेन बनेंगे और उन पर लिखा होगा ‘मेड इन इंडिया’। आज भारत में इसकी शुरुआत हो रही है।
More Stories
इतिहास रचते हुए रॉबर्ट प्रीवोस्ट बने नए पोप, दिया यह पहला संदेश
आतंकवाद का समर्थन करना बंद करे पाकिस्तान……अमेरिका की पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी!
BREAKING NEWS : भारतीय नौसेना का कराची पोर्ट पर ताबड़तोड़ हमला ; पाकिस्तान के आर्थिक और सामरिक ढांचे में भूचाल!