तीनों कृषि कानूनों की वापसी के लिए विधेयक को लोकसभा से पारित होने के बाद आज ही राज्यसभा में भी लाया जा सकता है। सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी। संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत सोमवार से ही होनी है। कृषि कानून वापसी विधेयक 2021 को लोकसभा में चर्चा और पारित करने के लिए सूचीबद्ध किया गया है।सूत्रों ने कहा कि लोकसभा से पारित होने के बाद इस विधेयक को संसद के उच्च सदन में पेश किया जाएगा। इस विधेयक का उद्देश्य केंद्र सरकार की ओर से लाए गए उन तीनों कृषि कानूनों की वापसी है जिनके विरोध में देशभर के किसान लगभग एक साल से विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन कर रहे हैं।

More Stories
“तुम अकेली नहीं हो” – VNM Foundation & VNM T.V की नई पहल
छोटा प्रयास, बड़ा बदलाव! नारियल के खोल से प्लास्टिक को हराने की अनूठी पहल
डांडी मार्च और भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में महिलाओं की भूमिका