24-04-2023, Monday
स्टील बुलेट के सामने बख्तरबंद ढाल तक बेअसर
आतंकियों ने स्नाइपर अटैक के बाद फेंके ग्रेनेड
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में 20 अप्रैल को आर्मी के ट्रक पर आतंकी हमला हुआ था। इस हमले में 5 जवान शहीद हो गए थे। मामले की जांच NSG और NIA की टीम कर रही है। घटना में आतंकियों ने ट्रक से जा रहे जवानों पर हमले के लिए स्टील कोर बुलेट्स का इस्तेमाल किया। ये बुलेट्स बख्तरबंद ढाल को भेदने में भी सक्षम थीं।
माना जा रहा है कि भाटा धुरियन के घने जंगल वाले इलाके में एक स्नाइपर ने ट्रक को आगे से निशाना बनाया। इसके बाद अन्य आतंकवादियों ने ट्रक पर गोलियां बरसाईं और ग्रेनेड फेंके। लिहाजा सैनिकों को जवाबी कार्रवाई करने का समय तक नहीं मिला।
More Stories
खेती का नया चेहरा: Organic गुलाब और अमरूद से कैसे चमकी महेश पिपरिया की किस्मत
छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर मुठभेड़ में 15 नक्सली ढेर, 1 करोड़ के इनामी भी शामिल
कोलकाता के रेप-मर्डर मामले में दोषी को उम्रकैद, पीड़ित परिवार ने मुआवजा लेने से किया इनकार