रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा पूर्वी यूक्रेन में दो अलगाववादी शहरों डोनेत्स्क (Donetsk) और लुहांस्क (Luhansk) को स्वतंत्र गणराज्य के रूप में मान्यता दिए जाने की घोषणा पर अमेरिका ने अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है। रूस के इस एलान से यूरोपीय संघ (ईयू) और ब्रिटेन भी नाराज हैं। इसी क्रम में अमेरिका ने प्रतिबंध लगाने का एलान किया है तो वहीं ईयू और ब्रिटेन भी पाबंदियां लगाने की बात कह रहे हैं।
पूर्वी यूक्रेन पर रूसी घोषणा पर व्हाइट हाउस से जारी बयान के में कहा कि “राष्ट्रपति बाइडन जल्द ही एक कार्यकारी आदेश जारी करेंगे जो अमेरिकी नागरिकों को यूक्रेन के तथाकथित DNR (डोनेत्स्क) और LNR (लुहांस्क) क्षेत्रों में नए निवेश, व्यापार और वित्तपोषण करने से प्रतिबंधित करेगा।”
बयान में कहा गया है, “कार्यकारी आदेश यूक्रेन के उन क्षेत्रों में काम करने के लिए निर्धारित किसी भी व्यक्ति पर प्रतिबंध लगाने का अधिकार भी प्रदान करेगा।”
More Stories
पुलिस ने Grok से पूछा “Challan” का सवाल, जवाब सुनकर रह जाएंगे हैरान!
नागपुर हिंसा के मास्टरमाइंड की जारी तस्वीर, कर्फ्यू के साये में शहर में तनाव बरकरार
औरंगजेब ने क्यों लगाया था कठपुतली के खेल पर प्रतिबन्ध …!