भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने गुरुवार को नए कोचिंग स्टाफ के नामों की घोषणा की। पारस म्हामब्रे नए गेंदबाजी कोच बनाए गए हैं, जबकि, टी दिलीप को फील्डिंग कोच की जिम्मेदारी दी गई है। बोर्ड ने विक्रम राठौड़ पर एक बार फिर से भरोसा जताया है और वे बैटिंग कोच बने रहेंगे। यह सभी हेड कोच राहुल द्रविड़ के अंदर काम करेंगे।
सुप्रीम कोर्ट द्वारा बनाए गए नियम के मुताबिक, चयनकर्ता स्टाफ कोच का सिलेक्शन करते हैं। वहीं, क्रिकेट प्रशासकों की समिति हेड कोच नियुक्त करती है। हालांकि, इन कोच की नियुक्ति किस प्रकार हुई इसके बारे में अभी जानकारी नहीं मिली है।
More Stories
देश का एक ऐसा नगर, जो है 0 माइल स्टोन
सौराष्ट्र रत्न, सौराष्ट्र का पेरिस जामनगर: कुमकुम, बांधनी, काजल विशिष्ठ
एशिया कप के लिए आज टीम इंडिया का ऐलान संभव