CATEGORIES

April 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
Wednesday, April 2   9:33:24
Tapan Parmar murder case

तपन परमार हत्याकांड: वडोदरा SP ने किया कारेलीबाग के PI, PSI समेत 17 कर्मियों का तबादला

तपन परमार हत्याकांड: वडोदरा नागरवाड़ा इलाके में रहने वाले पूर्व भाजपा पार्षद के बेटे की हत्या करने वाले मुख्य आरोपी समेत पांच लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपियों से आगे की पूछताछ के लिए 10 दिन की रिमांड मांगी, लेकिन कोर्ट ने चार दिन की रिमांड दी। रिमांड के दौरान आज सुबह सयाजी अस्पताल में बाबर खान पठान से पूरी घटना का रीक्रिएशन कराया गया आरोपी द्वारा फेंका गया चाकू बरामद किया गया।

जानें क्या है पूरा मामला

वडोदरा शहर के नगरवाड़ा मेहता वाडी में सरकारी स्कूल के पास ऑमलेट लॉरी से पैसे वापस लेने गए विक्रम और भालनू पर एक सिरफिरे व्यक्ति बाबर हबीब खान पठान ने जुआ खेलने को लेकर हुए विवाद के बाद चाकू से हमला कर दिया। अधिक चोट पहुंचाने की कोशिश में वह युवक अपनी जान बचाने के लिए अपने इलाके में भाग गया और जब उसे अपने दोस्तों के बीच पाया तो उसने उन्हें सारी बात बता दी। इसी बीच बाबर खान पठान समेत हमलावर हथियार लेकर आ धमके और दोनों पक्षों के बीच आमने-सामने की लड़ाई और पथराव हो गया। एक अन्य युवक भी घायल हो गया। इसलिए दोनों दोस्तों को इलाज के लिए एसएसजी अस्पताल ले जाया गया।

पुलिस बाबर खान पठान को भी इलाज के लिए लेकर आई, जहां पूर्व पार्षद रमेश राजा के बेटे तपन परमार उन्हें देखने गए। लेकिन, जब पुलिस ने उस पर नजर नहीं रखी तो बाबर खान पठान इमरजेंसी से बाहर चला गया और कैंटीन के पास खड़े पूर्व नगरसेवक के बेटे तपन की चाकू मारकर हत्या कर दी। जिसमें स्थानीय पुलिस के साथ पीसीबी, डीसीबी, एसओजी की एक टीम आरोपियों को पकड़ने के लिए गई और पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

दो दिन पहले आरोपी की चार दिन की रिमांड हासिल करने के बाद आज सुबह पुलिस ने मुख्य आरोपी बाबर खान पठान से पूरी वारदात को रीक्रिएट किया। पुलिस की मौजूदगी में बाबर खान पठान ने पूर्व बीजेपी पार्षद रमेश राजा के बेटे तपन परमार पर चाकू से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया और बाबर खान पठान ने चाकू सयाजी अस्पताल परिसर में फेंक दिया। भले ही पुलिस की मौजूदगी में बीजेपी के पूर्व पार्षद के बेटे की हत्या कर दी गई, लेकिन आज जब पुलिस ने आरोपियों को साथ रखकर घटना का रीक्रिएशन किया तो हत्या के वक्त मौके पर मौजूद पुलिस के जवान मौके पर मौजूद नहीं थे। अब ये बातें चर्चा का विषय बन गयी हैं।