तेलंगाना के श्रम मंत्री मल्ला रेड्डी के एक बयान ने सभी को चौंका दिया है। रेड्डी ने रेप के आरोपी को एनकाउंटर में मारने का ऐलान जनता के बीच कर दिया है। वे मेडचल-मलकाजगिरि जिले में एक इवेंट में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान जब उनसे मीडिया ने 6 साल की बच्ची से रेप और उसके मर्डर के सिलसिले में सवाल किया, तब उन्होंने ये बयान दिया।
रेड्डी ने कहा- रेप करने वाला 30 साल का आरोपी जरूर पकड़ा जाएगा और उसे एनकाउंटर में मार दिया जाएगा। उसको छोड़ने का कोई सवाल ही नहीं उठता है। बच्ची को न्याय दिलाने के लिए इस मामले का ट्रायल तेजी से होगा। हम पीड़ित के परिवार से मिलेंगे। उनकी मदद करेंगे और मुआवजा भी दिया जाएगा।
More Stories
क्या है OnlyFans ? PHD छोड़ जहां मिलियन कमा रही यूट्यूबर Zara Dar
पत्नी के झूठे मुकदमों से ऐसे बच सकते हैं, शादी से पहले जरूर करे ये एग्रीमेंट
बाप एक नंबरी तो बेटा दस नंबरी: वडोदरा में 20 साल का तस्कर बेच रहा था हाइब्रेज गांजा, जानें फिर क्या हुआ