09-05-2023, Tuesday
स्वात घाटी में कैम्प बना सकता है तालिबान
2012 में यहीं हुआ था मलाला पर हमला
स्विटजरलैंड ऑफ पाकिस्तान कही जाने वाली पाकिस्तान की स्वात घाटी पर एक बार फिर तालिबान ने करीब-करीब कब्जा कर लिया है। स्वात वही जगह है, जहां 9 अक्टूबर 2012 को नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई पर हमला किया गया था।
‘पाकिस्तान मिलिट्री मॉनिटर’ की रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान तालिबान ने बहुत तेजी से स्वात में कदम जमाए हैं। ये आतंकी संगठन बहुत जल्द इस खूबसूरत घाटी में अपने टेरेरिस्ट कैम्प बना सकते हैं।
More Stories
म्यांमार में भूकंप की भीषण त्रासदी; सैकड़ों मस्जिदें ध्वस्त,चौथे दिन मरने वालों का आंकड़ा 1700 पार
न्यूक्लियर डील पर ट्रंप की ईरान को धमकी : क्या बढ़ेगा तनाव?
रूसी राष्ट्रपति पुतिन की कार में धमाका ; हत्या की साजिश या हादसा?