तालिबान ने अमेरिका को सख्त लहजे में हिदायत दी है। स्पुतनिक के अनुसार नेगेटिव परिणाम भुगतना इसलिए इससे बचने के लिए अफगानिस्तान की हवाई सीमा में अमेरिका अपने ड्रोन का संचालन न करे। अमेरिका की इस एक्टिविटी को राष्ट्रीय सुरक्षा में सेंध बताते हुए तालिबान के प्रवक्ता जबिहुल्लाह मुजाहिद (Zabihullah Mujahid) ने सभी देशों और वाशिंगटन को इस मामले में सतर्कता बरतने की हिदायत दी है।
More Stories
जहाँ चाह, वहाँ राह ; उम्र के बंधनों को तोड़कर 70 की आबा ने शुरू किया अपना बिज़नेस
रक्षित कांड पर जानवी कपूर का तीखा वार , किया ‘Another Round’ का जिक्र!
वडोदरा हिट एंड रन कांड: आठ लोगों को कुचलने वाला रक्षित चौरसिया अब ज्यूडिशियल कस्टडी में