CATEGORIES

February 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
2425262728  
Wednesday, February 12   4:04:08

तालिबान ने वाशिंगटन को दिए सख्त निर्देश

तालिबान ने अमेरिका को सख्त लहजे में हिदायत दी है। स्पुतनिक के अनुसार नेगेटिव परिणाम भुगतना इसलिए इससे बचने के लिए अफगानिस्तान की हवाई सीमा में अमेरिका अपने ड्रोन का संचालन न करे। अमेरिका की इस एक्टिविटी को राष्ट्रीय सुरक्षा में सेंध बताते हुए तालिबान के प्रवक्ता जबिहुल्लाह मुजाहिद (Zabihullah Mujahid) ने सभी देशों और वाशिंगटन को इस मामले में सतर्कता बरतने की हिदायत दी है।