20-03-2023, Monday
अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण पूरे जोरों पर है इसी बीच गुजरात के सूरत में एक ज्वैलर ने चांदी से राम मंदिर की प्रतिकृति तैयार की है।
राम मंदिर निर्माण की तस्वीरें अब लगातार सामने आ रही है,इसी बीच गुजरात की डायमंड सिटी सूरत के जौहरी ने चांदी से राम मंदिर तैयार किया है। सूरत के ज्वेलर्स द्वारा रामनवमी के उपलक्ष में चार अलग-अलग प्रतिकृति बनाई गई है। जो 600 ग्राम 1.250 किलो 3.5 किलो और 5 किलो की है।इन राम मंदिर की कीमत 70000 से लेकर 5,70,000 तक की है। चैत्र नवरात्रि में पहली नवरात्रि से राम मंदिर की प्रतिकृति लोगों के दर्शन के लिए रखी जाएगी।
More Stories
देश का एक ऐसा नगर, जो है 0 माइल स्टोन
सौराष्ट्र रत्न, सौराष्ट्र का पेरिस जामनगर: कुमकुम, बांधनी, काजल विशिष्ठ
एशिया कप के लिए आज टीम इंडिया का ऐलान संभव