Shri Krishna Janmabhoomi Case: सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश के मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट के कमिश्नर सर्वे के फैसले पर रोक लगाने से इंकार कर दिया है। आज सुनवाई करते हुए एससी ने कमिश्नर सर्वे पर रोक लगाने से मना कर दिया है। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने अगली सुनवाई 9 जनवरी को करने का फैसला किया है।
सुप्रीम कोर्ट में इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश पर रोक लगाने से इनकार करने पर वकील विष्णु शंकर जैन ने कहा, “शाही ईदगाह मामले में कल जो इलाहाबाद हाई कोर्ट ने आदेश पारित किया था उस आदेश को आज वर्चुअली शाही ईदगाह मस्जिद ने और सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। उन्होंने मांग की थी की इलाहाबाद हाई कोर्ट की कार्रवाई पर रोक लगा दी जाए। सुप्रीम कोर्ट ने इसे इंकार कर दिया, कोर्ट ने कहा यह केस 9 जनवरी के लिए निर्धारित है हम उसी दिन उसको सुनेंगे।
आपको बता दें कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक दिन पहले ही मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर से सटे शाही ईदगाह परिसर के कोर्ट कमिश्नर सर्वे को मंजूरी दी थी।
More Stories
AMU अल्पसंख्यक दर्जे पर सुप्रीम कोर्ट का नया फैसला: एक अहम मोड़ पर पहुंचा ऐतिहासिक विवाद
मुख्यमंत्री के स्टाफ ने खाया समोसा! CID को सौंपी गई जांच, 5 पुलिसकर्मियों को नोटिस
अब गुजरात में जल्द होगा पेयजल की समस्या का समाधान, Wastewater Recycling Policy कमी से निपटने के लिए तैयार