08-05-2023, Monday
23 हजार से ज्यादा लोगों का किया गया रेस्क्यू
मणिपुर हिंसा की जांच के लिए SIT बनाने की मांग वाली याचिका पर चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ की अगुआई वाली बेंच आज सुनवाई कर रही है। ये याचिका एक आदिवासी संस्था ने दाखिल की है। देश के बाकी राज्यों ने मणिपुर में मौजूद अपने छात्रों को रेस्क्यू करने की मुहिम तेज कर दी है। रविवार को नगालैंड ने 676, सिक्किम ने 128 और महाराष्ट्र ने 22 लोगों को मणिपुर से निकाला है।
मणिपुर हिंसा में अब तक 54 लोगों की मौत हो चुकी है। सुरक्षाबलों ने सभी समुदायों के 23 हजार से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू किया है। राज्य में सुरक्षाबलों की 14 कंपनी तैनात है। केंद्र सरकार 20 और कंपनी भेजने वाली है। मणिपुर में आदिवासी समुदाय, गैर-आदिवासी मैतेई को शेड्यूल ट्राइब का दर्जा देने की मांग का विरोध कर रहे हैं। विरोध में 3 मई को बुलाए ट्राइबल मार्च के बाद हिंसा भड़की थी।
More Stories
आसाराम: जेल की सलाखों के पीछे, लेकिन साम्राज्य आज भी कायम!
महाराष्ट्र में EVM पर निलंबित पुलिस अधिकारी का सनसनीखेज दावा ; चुनाव आयोग ने दी कड़ी प्रतिक्रिया!
कर्नाटका के पूर्व DGP की हत्या का चौकाने वाला खुलासा ; पत्नी पर गंभीर आरोप , जानिए पूरी सच्चाई!