02-05-2023, Tuesday
UN की मीटिंग में पाकिस्तान-चीन और US शामिल
समिट में तालिबान को नहीं दिया गया न्योता
यूनाइटेड नेशन्स ने कतर की राजधानी दोहा में अफगानिस्तान क्राइसिस पर समिट चल रही है। 1 से 2 मई तक चलने वाली समिट में अमेरिका,रूस, पाकिस्तान और चीन के अलावा कतर भी हिस्सा ले रहा है। हालांकि जिस मुल्क की मुश्किलों पर यह समिट हो रही है, उसका ही कोई प्रतिनिधि इसमें शामिल नहीं होगा। तालिबानी हूकूमत वाली अफगानिस्तान सरकार को मीटिंग में नहीं बुलाया गया है।
मीटिंग का मकसद ये है कि किस तरह अफगान महिलाओं और लड़कियों को शिक्षा और काम के अधिकार दिलाए जाएं। मीटिंग में UN ने उन देशों को इनवाइट किया है, जो किसी न किसी तौर पर अफगानिस्तान मामले से सीधे तौर पर जुड़े हैं। इसके अलावा उन संगठनों को भी समिट में बुलाया गया है जो अफगानिस्तान को सबसे ज्यादा आर्थिक मदद देते हैं। 25 मेंबर्स मीटिंग में शामिल हैं।
More Stories
माँ से माहिर तक: परिवार को दिया गया समय न केवल मूल्यवान है बल्कि बेहद महत्वपूर्ण भी…
अमेरिका में ट्रंप की वापसी: बिटकॉइन चमकेगा, शेयर बाजार पर रोक, जानिए ब्रोकरेज संस्थाओं का अनुमान
टेलिफोबिया से जूझ रहे ब्रिटेन के 25 लाख युवा, नॉटिंघम यूनिवर्सिटी ने की काबू पाने की नई पहल