23 Feb 2023, Thursday
अच्छे अच्छों के छक्के छुड़ाने वाला महा ठग सुकेश चंद्रशेखर जब जेल में उस पर ही छापेमारी हो गई तो फूट-फूट कर रोने लगा।
ठगी और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार सुकेश चंद्रशेखर इन दिनों मंडोली जेल में बंद है। अपनी लग्जरी लाइफ के लिए जाने जाते सुकेश के पास जेल में भी लग्जरी वस्तुएं होने की जानकारी के आधार पर सुकेश की सेल में प्रशासन ने छापेमारी की। इस दौरान उसके पास से 1.5 लाख रुपये की चप्पल और 80 हजार रुपये के दो जींस बरामद हुए। बस फिर क्या था छापेमारी के दौरान महा ठग सुकेश फूट फूट कर रोने लगा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
दरअसल सुकेश इन दिनों कई मामलों में जेल की हवा खा रहा है। सुकेश की सेल में जेलर दीपक शर्मा और जयसिंह ने CRPF के साथ रेड की,इस छापेमारी के दौरान सुकेश चंद्रशेखर हक्का बक्का रह गया। रेड खत्म होने के बाद सुकेश दीपक शर्मा और जयसिंह के सामने फूट फूट कर रोने लगा।जेल में सुकेश की सेल में जो सामान मिला, वह देखकर अधिकारी भी हैरान रह गए।सुकेश के पास से Gucci की डेढ़ लाख रुपये की चप्पल और 80 हजार रुपये की कीमत के दो जींस मिले। यह वही सुकेश है जिसने जैकलिन फर्नांडीस और नोरा फतेही जैसी अभिनेत्रियों को महंगे महंगे गिफ्ट दिए हैं।
More Stories
मां बनी भगवान: बेटे को किडनी देकर नई जिंदगी दी, वडोदरा के रामपुरा गांव की कहानी
कंगना रनोट ने किया ऐलान अब नहीं बनाएंगी राजनीतिक फिल्में, ‘इमरजेंसी’ के दौरान आई मुश्किलों का किया खुलासा
HMPV वायरस से घबराएं नहीं, महामारी का खतरा नहीं, WHO के पूर्व भारतीय वैज्ञानिक का बड़ा बयान