22 Feb. Vadodara: 7 टर्म से सांसद रहे दादरा और नगर हवेली के सांसद मोहन डेलकर द्वारा खुदकुशी कर लिए जाने का सनसनीखेज मामला मुंबई में सामने आया है।
दादरा और नगर हवेली से लोकसभा सदस्य मोहन डेलकर दक्षिण मुंबई के एक होटल में मृत पाए गए हैं। उनका शव मरीन ड्राइव पर होटल सी ग्रीन में मिला। पुलिस को उस कमरे से गुजराती में लिखा एक सुसाइड नोट भी मिला है। उनके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।मोहन डेलकर का जन्म 1965 में सिलवासा में हुआ था। डेलकर की उम्र 58 साल थी। डेलकर के परिवार में पत्नी कलाबेन डेलकर, दो बच्चे अभिनव और दिविता हैं।
2019 में वे केंद्र शासित दादरा और नगर हवेली से बतौर निर्दलीय सांसद चुने गए। 1989 में अब तक वे भाजपा, कांग्रेस, भारतीय नवशक्ति पार्टी के उम्मीदवार और निर्दलीय के तौर पर 7 बार लोकसभा के लिए चुने जा चुके थे। उन्होंने 1989 से 2004 तक लगातार 6 बार लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी। डेलकर को गृह मंत्रालय की परामर्श कमेटी में नियुक्त किया गया था।
गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में बनी इस कमेटी में लोकसभा और राज्यसभा के कुल 28 सांसदों को जगह दी गई थी। 17वीं लोकसभा के 15 वरिष्ठ सांसदों की सूची में रामविलास पासवान के बाद उनका नाम दूसरे नंबर पर था।
सांसद को किन वजहों से खुदकुशी करनी पड़ी उसका राज उनके कमरे से मिली सुसाइड नोट से खुल सकता है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है, लेकिन पिछले 30 से ज्यादा सालों से सांसद के रूप में चुने गए मोहन डेलकर के आकस्मिक निधन से दादरा नगर हवेली के लोग सन्न रह गए हैं।
More Stories
सावधान! 15 फर्जी लोन ऐप्स से हो सकती है धोखाधड़ी, 80 लाख से ज्यादा यूजर्स हो चुके हैं शिकार
भारतीय सिनेमा ने खोया एक और रत्न, पंचतत्व में विलीन मशहूर फिल्ममेकर Shyam Benegal
क्या है OnlyFans ? PHD छोड़ जहां मिलियन कमा रही यूट्यूबर Zara Dar