15-12-2022, Thursday
श्रद्धा मर्डर केस में पुलिस को गुरुवार को बड़ी कामयाबी मिली। जंगलों से मिली हड्डियों का DNA श्रद्धा के पिता से मैच कर गया है। ये हड्डियां मेहरौली और गुरुग्राम के जंगलों से मिली थीं। श्रद्धा और आफताब 8 मई को मुंबई से दिल्ली शिफ्ट हुए थे। 10 दिन बाद यानी 18 मई को आफताब ने श्रद्धा का मर्डर कर दिया था। उसे बताया था कि उसने श्रद्धा के टुकड़े करके जंगलों में फेंके थे।
More Stories
पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के प्रति हमारी संवेदना: अमेरिकी उप राष्ट्रपति जेडी वेंस ने जताया दुख
पहलगाम आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत की आशंका ;आतंकियों ने नाम पूछकर मारी गोलियां
आतंक की छाया में पहलगाम ; खूबसूरत वादियों में गूंजीं गोलियां, राजस्थानी पर्यटक की मौत – 5 घायल