5 सितंबर का दिन समग्र भारत में शिक्षक दिन के रूप में मनाया जाता है। पावी जेतपुर हाई स्कूल में भी 144 के करीब छात्रों ने बहुत ही उत्साह के साथ शिक्षक दिन मनाया। पावी जेतपुर स्थित श्रीमती वी. आर. शाह सार्वजनिक हाई स्कूल के छात्रों ने स्वयं शिक्षक बनकर पूरा दिन स्कूल का संचालन किया, और बहुत ही शालीन तरीके से स्वशासन दिन मनाया। जो छात्र शिक्षक बने थे ,उन्होंने क्लासेस भी लिए ।इस स्वशासन दिन में स्कूल के आचार्य संजय शाह ने भी पूरे उत्साह से भाग लिया।
More Stories
केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, खत्म हुई ‘No Detention Policy’, जानें क्या हुए बदलाव
पेरिस ओलंपिक में इतिहास रचने वाली शूटर मनु भाकर को ‘खेल रत्न’ की लिस्ट से क्यों किया गया बाहर?
नालंदा की वो मस्जिद जिसकी देखभाल करते हैं हिंदू, सांप्रदायिक सद्भावना की अद्भुत मिसाल