18 Jan. Vadodara: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव नज़दीक आने से माहोल गरम होता जा रहा है। नेताओं में तीखी बयानबाज़ी के बाद फिर एक बार हिंसा भड़की है। सोमवार को कोलकाता में भाजपा द्वारा हो रहे रोड शो पर पथराव हुआ। इससे पहले भी जब भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बंगाल दौरे पर आये थे तब भी भाजपा पर हमला हुआ था। इस बार फिर भाजपा को निशाना बनाया गया है।
इस रोड शो में केंद्रीय मंत्री देबाश्री चौधरी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष और TMC छोड़कर भाजपा का दामन थाम चुके शुभेंदु अधिकारी भी शामिल थे। भाजपा नेताओं ने हमले का आरोप TMC के कार्यकर्ताओं पर लगाया है। बताया गया है कि इस दौरान दोनों दलों के कार्यकर्ताओं में झड़प भी हुई। TMC की महिला विंग ने भाजपा नेताओं को काले झंडे भी दिखाए।
अधिकारी के गढ़ नंदीग्राम से चुनाव लड़ेंगी दीदी
इससे कुछ देर पहले ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को आगामी चुनाव में उसी नंदीग्राम विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान किया, जहां से 2016 में उनके खास रह चुके शुभेंदु अधिकारी ने चुनाव में जीत हासिल की थी।
More Stories
ऑपरेशन सिंदूर- भारत ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की:9 आतंकी ठिकानों पर हमला, 30 मौतें; जैश-लश्कर के हेडक्वार्टर तबाह; भारत ने 24 मिसाइलें दागीं
BREAKING:भारत ने पाकिस्तान और POK में आतंकियों के 9 कैंपों पर की एयर स्ट्राइक, ऑपरेशन ‘सिंदूर’ कामयाब
वड़ोदरा में आपदा प्रबंधन की तैयारियां ; कैटेगरी-1 मॉक ड्रिल के लिए उच्च स्तरीय बैठक