4 Mar. Kerala: मेट्रो मैन के नाम से जाने जानेवाले ई श्रीधरन केरल में भाजपा के मुख्यमंत्री पद के प्रत्याशी होंगे। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के सुरेंद्रन ने गुरुवार को इसका एलान कीया। 88 साल के श्रीधरन 7 दिन पहले यानी 25 फरवरी को ही भाजपा से जुड़े थे। विधानसभा चुनाव से पहले पूरे प्रदेश में विजय यात्रा निकाल रहे के. सुरेंद्रन ने कहा कि पार्टी जल्द ही दूसरे उम्मीदवारों की लिस्ट भी जारी करेगी। 140 मेंबर वाली केरल विधानसभा के लिए 6 अप्रैल को मतदान होना है। चुनाव के नतीजे 2 मई को घोषित किये जायेंगे।
बुधवार को श्रीधरन ने पलारीवट्टम में बन रहे फ्लाईओवर का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि केरल की जनता इस बार उनकी पार्टी की सरकार बनवाएगी। उन्होंने विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत की उम्मीदें लगायी हैं। लोग अच्छी तरह जानते हैं कि उनके और प्रदेश के लिए कौन अच्छा है।
उन्होंने कहा कि मैंने बीजेपी से केवल एक ही मांग की है कि मैं पोन्नानी से उसी इलाके में चुनाव लड़ना चाहता हूं, जहां मैं अभी रह रहा हूं। उम्र को लेकर उठ रहे सवालों पर उन्होंने कहा कि शारीरिक उम्र के बजाय मानसिक उम्र यह तय करती है कि किसी को क्या जिम्मेदारियां उठानी चाहिए। मन की उम्र ही मायने रखती है, न कि शरीर की उम्र। मानसिक रूप से मैं बहुत अलर्ट और यंग हूं। अब तक मेरे साथ सेहत से जुड़ी कोई समस्या नहीं है। मुझे नहीं लगता कि स्वास्थ्य कोई बड़ा मुद्दा होगा। मैं किसी सामान्य नेता की तरह काम नहीं करूंगा। मैं एक टेक्नोक्रेट की तरह काम करना जारी रखूंगा।
पिछले 7 साल से दिल्ली मेट्रो के निदेशक रहे श्रीधरन
श्रीधरन 1995 से 2012 तक दिल्ली मेट्रो के निदेशक रहे। भारत सरकार ने उन्हें 2001 में पद्मश्री और 2008 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया था। उन्हें देश में पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सूरत बदलने के लिए जाना जाता है। ईमानदार छवि की वजह से वह काफी लोकप्रिय हैं। श्रीधरन पीएम मोदी के समर्थक माने जाते हैं। 2014 में लोकसभा चुनाव से पहले 2 बार उन्होंने नरेंद्र मोदी को अच्छा नेता बताया था। मोदी की प्रधानमंत्री पद की दावेदारी का समर्थन करने वालों में भी उनका नाम भी जुड़ा था।
More Stories
महाराष्ट्र के जलगांव में बड़ा ट्रेन हादसा , Pushpak Express में आग की अफवाह से कूदे यात्री
बारिश होने पर इस फूल की पंखुड़ियां हो जाती हैं Transparent
Gold Silver Price Hike: सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, सोना पहली बार 80 हजार के पार