20 Feb. Vadodara: सामान्यतया चुनाव के जरिए राजनीति में प्रवेश करने वाले उम्मीदवारों का दामन साफ होना चाहिए। पर अक्सर सभी पार्टियों में दबंग नेता होते हैं ,जिनके ऊपर कई पुलिस केस दर्ज होते हैं। लेकिन अपनी पहुंच और पैसों के दम पर यह बहुत ही आसानी से राजनीति में प्रवेश कर नेता का रूप धर लेते हैं, नेता बनने के बाद उनके नाम पर दर्ज मामले रफा-दफा हो जाते हैं।
आज एक खबर सामने आई है कि, पश्चिम बंगाल की भाजपा युवा मोर्चा की सेक्रेटरी पामेला गोस्वामी को ,कार में लाखों रुपए मूल्य के कोकेन के साथ कोलकाता पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।उसके साथ ड्रग सप्लायर और भाजपा के युवा नेता प्रवीण डे को भी गिरफ्तार किया गया है। कोलकाता की पुलिस के अनुसार काफी समय से पामेला अंडरग्राउंड रही थी। पुलिस का अंदाजा है, कि इस मामले में कई बड़ी पगड़ीयां भी उछल सकती है।
वैसे अलग अलग पार्टियों के दबंग नेताओं में यूपी के बाहुबली विधायक राजा भैया, सुल्तानपुर के दबंग नेता सोनू सिंह, डी पी यादव ,मुख्तार अंसारी, हरीश चौधरी जैसे कई नामो की एक लंबी सूची बन सकती है।
इस बार भी चुनाव में कई नेताओ ने उन पर चल रहे पुलिस केस की जानकारी छुपाई है।
ऐसे में हम जिन्हें चुनकर कॉर्पोरेशन,विधानसभा या संसद में भेजते है,वे जनता का कितना काम करेंगे ,और स्वयं को कानूनी पंजे से बचाने कितना काम करेंगे,यह बहुत बड़ा सवाल है।
More Stories
मोहाली में गिरी बहुमंजिला इमारत, 15 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका , बचाव कार्य जारी
43 साल बाद क्यों कुवैत दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी?
दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, LG ने केजरीवाल के साथ खेला खेल