03-05-2023, Wednesday
बीते 10 सालों में बेटे ने ढंग से खाना नहीं खाया : जरीना वहाब
किसी मां को ऐसा दुख ना मिले : जरीना वहाब
जिया खान सुसाइड केस में सूरज पंचोली को बरी कर दिया गया है। स्पेशल कोर्ट ने 10 साल बाद ये फैसला सुनाया। बेटे के बरी होने के बाद मां जरीना वहाब का एक बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा- जो कष्ट मैंने इन 10 सालों में सहा, वो किसी भी दूसरी मां को ना सहना पडे।बता दें, जिया ने 3 जून 2013 को मुंबई के अपने फ्लैट में सुसाइड किया था। जिसके बाद जिया की मां की शिकायत पर एक्टर और बॉयफ्रेंड सूरज पंचोली को गिरफ्तार किया गया था। बाद में जमानत मिल गई थी।उन्होंने ये भी बताया कि बीते 10 सालों से उनके बेटे सूरज ने ढंग से कुछ खाया नहीं है, इस वजह से वो अब उनका मनपसंद खाना बनाएंगी और उन्हें खिलाएंगी।
More Stories
महाकुंभ में अनोखी पेशकश: 1100 रुपये में ‘डिजिटल फोटो स्नान’, वीडियो हुआ वायरल
शिवराज सिंह चौहान ने एयर इंडिया की टूटी सीट को लेकर जताई नाराजगी: एयरलाइन सेवाओं की गुणवत्ता पर उठे सवाल
#GetOutModi बनाम #GetOutStalin: सोशल मीडिया पर छिड़ी सियासी जंग!