03-05-2023, Wednesday
बीते 10 सालों में बेटे ने ढंग से खाना नहीं खाया : जरीना वहाब
किसी मां को ऐसा दुख ना मिले : जरीना वहाब
जिया खान सुसाइड केस में सूरज पंचोली को बरी कर दिया गया है। स्पेशल कोर्ट ने 10 साल बाद ये फैसला सुनाया। बेटे के बरी होने के बाद मां जरीना वहाब का एक बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा- जो कष्ट मैंने इन 10 सालों में सहा, वो किसी भी दूसरी मां को ना सहना पडे।बता दें, जिया ने 3 जून 2013 को मुंबई के अपने फ्लैट में सुसाइड किया था। जिसके बाद जिया की मां की शिकायत पर एक्टर और बॉयफ्रेंड सूरज पंचोली को गिरफ्तार किया गया था। बाद में जमानत मिल गई थी।उन्होंने ये भी बताया कि बीते 10 सालों से उनके बेटे सूरज ने ढंग से कुछ खाया नहीं है, इस वजह से वो अब उनका मनपसंद खाना बनाएंगी और उन्हें खिलाएंगी।
More Stories
मोहाली में गिरी बहुमंजिला इमारत, 15 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका , बचाव कार्य जारी
43 साल बाद क्यों कुवैत दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी?
दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, LG ने केजरीवाल के साथ खेला खेल