कारेलीबाग के सोनिया नगर में करीबन 100 जितने घर हैं, जिन्हें तोड़ने की नोटिस वडोदरा महानगर पालिका द्वारा दी गई है।कोरोना महामारी से पहले से ही परेशान यहां के स्थानीय निवासी घर खाली करने के लिए कुछ दिन की मोहलत मांग रहे हैं। कॉरपोरेशन द्वारा निवासियों को मकान भी आवंटित कर दिए गए हैं, लेकिन उन्हें 21000रुपयों का टोकन भरना है। यह टोकन भरने के लिए भी कुछ दिनों की मोहलत सोनिया नगर के निवासी मांग रहे हैं,ताकि कोरोना काल में उन्हें बेघर होकर दर बदर भटकना ना पड़े।
More Stories
महाकुंभ में अनोखी पेशकश: 1100 रुपये में ‘डिजिटल फोटो स्नान’, वीडियो हुआ वायरल
अमेरिका से मिले 21 मिलियन डॉलर पर विवाद, ट्रंप ने फिर लगाए भारत पर झूठे आरोप
होली छपरीयों का फेवरेट त्योहार: फराह खान का विवादित बयान, माफी की उठी मांग