कारेलीबाग के सोनिया नगर में करीबन 100 जितने घर हैं, जिन्हें तोड़ने की नोटिस वडोदरा महानगर पालिका द्वारा दी गई है।कोरोना महामारी से पहले से ही परेशान यहां के स्थानीय निवासी घर खाली करने के लिए कुछ दिन की मोहलत मांग रहे हैं। कॉरपोरेशन द्वारा निवासियों को मकान भी आवंटित कर दिए गए हैं, लेकिन उन्हें 21000रुपयों का टोकन भरना है। यह टोकन भरने के लिए भी कुछ दिनों की मोहलत सोनिया नगर के निवासी मांग रहे हैं,ताकि कोरोना काल में उन्हें बेघर होकर दर बदर भटकना ना पड़े।
More Stories
मोहाली में गिरी बहुमंजिला इमारत, 15 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका , बचाव कार्य जारी
43 साल बाद क्यों कुवैत दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी?
दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, LG ने केजरीवाल के साथ खेला खेल