22 Feb. Vadodara: लद्दाख में सोनम वांगचुक ने सेना के जवानों के लिए ऐसे सोलर टेंट बनाए हैं जो वहां की कातिलाना ठंडी में भी जवानों को राहत देते हैं।
फिल्म 3 इडियट में फूंगसुक वांगडू नाम के साथ आमिर खान ने जिस वैज्ञानिक का पात्र निभाया था ,वे लद्दाख के सोनम वांगचुक है। आइस स्तूप के कारण वे काफी प्रसिद्ध है यह लद्दाख में सबसे ज़्यादा कारगर है स्टूडेंट्स एजुकेशनल एंड कल्चरल मोमेंट ऑफ लद्दाख का यह केंद्र बिंदु है। उनके नाम पर कई खोज की पेटेंट है।
लद्दाख में रहते सोनम वांगचुक में भारतीय सेना के जवानों को लद्दाख की कातिल ठंडी से राहत दिलाने के लिए एक ऐसा सौर ऊर्जा से चलता टेंट बनाया है ,जिसका तापमान बाहर के मुकाबले गर्म होता है।सोलर हिटेड मिलिट्री टेंट नाम से जाने जाते इस टेंट में जब बाहर का तापमान -40 डिग्री होता है तो टेंट में तापमान +15 डिग्री रहता है।
इससे कई टन केरोसिन बचेगा ,और प्रदूषण नहीं होगा ।एक टेंट में 10 जवान रह सकते हैं ।इसमें लगे सभी उपकरण पोर्टेबल है। इन्हें कहीं भी ले जाया जा सकता है ।इसका वजन 30 किलोग्राम है। मेड इन इंडिया के तहत इन टेंट को बनाया गया है।
More Stories
गुजरात के इस गांव में 71 वर्षीय वृद्धा से 35 वर्षीय व्यक्ति ने किया दुष्कर्म, पुलिस ने ड्रोन की मदद से किया आरोपी को गिरफ्तार
पैदल संसद से लेकर ऑटो-रिक्शा तक, सादगी के प्रतीक अटलजी की अनसुनी कहानियां
जल्द ही शुरू होगी वडोदरा से दुबई की पहली अंतरराष्ट्रीय उड़ान, सभी तैयारियां पूरी