07-04-2023, Friday
दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला का नया गाना ‘मेरा ना’ शुक्रवार को रिलीज हो गया। गीत यू ट्यूब पर रिलीज होते ही हिट हो गया। गीत को पहले 15 मिनट में ही एक मिलियन व्यूज मिल गए। दो घंटे में गीत को दो मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। मूसेवाला की मौत के बाद ये उनका तीसरा गाना है जो रिलीज किया गया है। इस गीत में नाइजीरियन रेपर बरना बॉय के शब्द भी शामिल किए गए हैं। मूसेवाला के परिजन कुछ दिन पहले ही बरना बॉय से मिले थे।
More Stories
मोहाली में गिरी बहुमंजिला इमारत, 15 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका , बचाव कार्य जारी
43 साल बाद क्यों कुवैत दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी?
दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, LG ने केजरीवाल के साथ खेला खेल