26-102-2022, Monday
तुनिषा शर्मा की मौत के मामले में पुलिस ने आज सोमवार को बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने दावे में बताया कि पूछताछ में शीजान खान ने उम्र और धर्म की वजह से तुनिषा के साथ ब्रेकअप की बात मानी है। उसने बताया कि तुनिषा भी अलग होना चाहती थी। शीजान ने बताया कि श्रद्धा मर्डर केस हमारे रिश्ता टूटने की वजह थी। उस समय देश में चल रहे उस माहौल से मैं परेशान था।
उसने बताया कि तुनिशा ने पहले भी आत्महत्या कि कोशिश की थी, लेकिन उस समय मैंने उसे बचाया और तुनिषा की मां को उसका खास ध्यान रखने के लिए कहा। उधर, पुलिस ने दोनों के फोन और लैपटॉप को जब्त कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। एक्ट्रेस की बॉडी से मिले गहनों और कपड़ों को भी लैब भेजा गया है। गले पर जो ब्लड मिला था, उसकी भी जांच की जाएगी। फिलहाल, शीजान मुंबई के वसई ईस्ट के वाल्वी पुलिस स्टेशन में चार दिन की पुलिस रिमांड पर हैं।
More Stories