23-11-2022, Wednesday
दिल्ली पुलिस श्रद्धा मर्डर केस की तफ्तीश में जुटी हुई है।इसके तहत आरोपी आफताब पूनावाला का मंगलवार को पॉलीग्राफ टेस्ट हुआ। इस दौरान उससे 15 से 18 सवाल पूछे गए हालांकि पुलिस आज बुधवार को फिर से आऱोपी को fsl लेकर आई है।इससे पहले आफताब को साकेत कोर्ट में पेश किया गया, कोर्ट ने उसकी पुलिस कस्टडी 4 दिन के लिए बढ़ा दी है।अब ये 4 दिन पुलिस के लिए चैलेंजिंग होंगे।
श्रद्धा वॉल्कर की मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को आरोपी आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट किया, इसके चलते पुलिस आफताब को FSL लेकर गई।यहां आफताब करीब साढ़े तीन घंटे तक रहा।जानकारी के मुताबिक पहले आफताब का प्री-पॉलीग्राफ टेस्ट हुआ।इसके बाद शुरू हुआ पॉलीग्राफ टेस्ट का सिलसिला। इस दौरान आरोपी से तकरीबन 15 से 18 सवाल पूछे गए।दिल्ली पुलिस बुधवार को भी आफताब को FSL में पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए लेकर आई है।
इससे पहले आफताब की मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए कोर्ट में पेशी हुई।आफताब ने कोर्ट में जज के सामने के कई कबूलनामे किए।कोर्ट में आफताब ने उस हथियार की लोकेशन के बारे में भी बताया, जिससे श्रद्धा के टुकड़े किए थे।वहीं दिल्ली पुलिस को शक है कि आफताब सबको गुमराह कर रहा है।
अभी तक आफताब ने पुलिस को जो कहानी बताई है, वो सही या नहीं, इसका पता लगाने के लिए आऱोपी के पॉलीग्राफी टेस्ट यानी लाई डिटेक्टर टेस्ट कराया।इस दौरान उससे 15 से 18 सवाल पूछे गए। जो आज बुधवार को भी जारी है।पॉलीग्राफी टेस्ट के बाद उसका नार्को टेस्ट भी किया गया।
More Stories
महाकुंभ में अनोखी पेशकश: 1100 रुपये में ‘डिजिटल फोटो स्नान’, वीडियो हुआ वायरल
अमेरिका से मिले 21 मिलियन डॉलर पर विवाद, ट्रंप ने फिर लगाए भारत पर झूठे आरोप
होली छपरीयों का फेवरेट त्योहार: फराह खान का विवादित बयान, माफी की उठी मांग