28-04-2023, Friday
साईं मंदिर की सुरक्षा में CISF लगाने से मंदिर प्रशासन नाराज
साईं बाबा की नगरी शिर्डी 1 मई से अनिश्चितकाल के लिए बंद रहेगी। शिंदे सरकार ने साईं मंदिर की सुरक्षा के लिए CISF की तैनाती का आदेश दिया है। इससे नाराज मंदिर प्रशासन का कहना है कि सुरक्षा CISF के हाथ में जाने से श्रद्धालुओं को परेशानी होगी। वहीं एक पुजारी ने बताया कि साईबाबा ट्रस्ट का बंद से कोई लेना-देना नहीं है। हालांकि शहर बंद के दौरान भी साईं मंदिर खुला रहेगा।
साईं मंदिर का पूरा मैनेजमेंट श्री साईंबाबा संस्थान ट्रस्ट करता है। सरकार ने मंदिर की सुरक्षा के लिए CISF की तैनाती कर दी है। ये तैनाती मेट्रो स्टेशन, एयरपोर्ट और मंदिर के आसपास सुरक्षा बढ़ाने के लिए की गई है। ऐसे में मंदिर प्रशासन और ग्रामीण CISF की तैनाती से खुश नहीं हैं। लिहाजा मंदिर प्रशासन और स्थानीय लोगों ने मीटिंग करके 1 मई से शहर को बेमियादी बंद करने का ऐलान किया है।
More Stories
त्वचा की देखभाल: खूबसूरत और हेल्दी स्किन के लिए अपनाएं ये आदतें
सूरत में 8वीं कक्षा की छात्रा ने आत्महत्या की, फीस न भरने पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप
खेती का नया चेहरा: Organic गुलाब और अमरूद से कैसे चमकी महेश पिपरिया की किस्मत