वडोदरा महानगर पालिका में अक्सर कुछ महीनों के भीतर म्युनिसिपल कमिश्नर बदल जाते हैं और यह सिलसिला लगातार जारी है। नियुक्ति के कुछ महीनों बाद यहां से पी. स्वरूप का तबादला कर शालिनी अग्रवाल को चार्ज सौंपा गया है। वड़ोदरा महानगर पालिका के नए म्यु. कमिश्नर के रूप में शालिनी अग्रवाल को पदभार सौंपा गया है। शालिनी अग्रवाल ने आज विधिवत रूप से अपना कार्यभार संभाल लिया है।इस मौके पर डिप्टी म्यु. कमिश्नर सुधीर पटेल और धवल पंड्या उपस्थित रहे। गौरतलब है कि वडोदरा महानगर पालिका में पिछले 5 से 6 साल म में कई कमिश्नर बदले जा चुके हैं। पिछले दिनों आईएएस अधिकारी पी स्वरूप इस पद को संभाल रहे थे।उनका तबादला गांधीनगर कर दिए जाने से अब वडोदरा महानगर पालिका की जिम्मेदारी आईएएस अधिकारी शालिनी अग्रवाल को सौंपी गई है। मॉनसून नजदीक है ऐसे में मानसून को लेकर खास तैयारियां किए जाने की कटिबद्धता नई म्यु. कमिश्नर शालिनी अग्रवाल ने जताई है।
More Stories
सेंसेक्स 474 अंक चढ़ा, निफ्टी 23,300 के करीब, रियल्टी-आईटी शेयरों में तेजी
पिता ने 6 साल की मासूम को जबरन पिलाई शराब, मां ने सुनाई आपबीती तो पुलिस भी हो गई हैरान
गुजरात के बनासकांठा में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट ;18 मजदूरों की मौत, प्रशासन की लापरवाही पर सवाल