वडोदरा महानगर पालिका में अक्सर कुछ महीनों के भीतर म्युनिसिपल कमिश्नर बदल जाते हैं और यह सिलसिला लगातार जारी है। नियुक्ति के कुछ महीनों बाद यहां से पी. स्वरूप का तबादला कर शालिनी अग्रवाल को चार्ज सौंपा गया है। वड़ोदरा महानगर पालिका के नए म्यु. कमिश्नर के रूप में शालिनी अग्रवाल को पदभार सौंपा गया है। शालिनी अग्रवाल ने आज विधिवत रूप से अपना कार्यभार संभाल लिया है।इस मौके पर डिप्टी म्यु. कमिश्नर सुधीर पटेल और धवल पंड्या उपस्थित रहे। गौरतलब है कि वडोदरा महानगर पालिका में पिछले 5 से 6 साल म में कई कमिश्नर बदले जा चुके हैं। पिछले दिनों आईएएस अधिकारी पी स्वरूप इस पद को संभाल रहे थे।उनका तबादला गांधीनगर कर दिए जाने से अब वडोदरा महानगर पालिका की जिम्मेदारी आईएएस अधिकारी शालिनी अग्रवाल को सौंपी गई है। मॉनसून नजदीक है ऐसे में मानसून को लेकर खास तैयारियां किए जाने की कटिबद्धता नई म्यु. कमिश्नर शालिनी अग्रवाल ने जताई है।
More Stories
महाकुंभ में अनोखी पेशकश: 1100 रुपये में ‘डिजिटल फोटो स्नान’, वीडियो हुआ वायरल
अमेरिका से मिले 21 मिलियन डॉलर पर विवाद, ट्रंप ने फिर लगाए भारत पर झूठे आरोप
होली छपरीयों का फेवरेट त्योहार: फराह खान का विवादित बयान, माफी की उठी मांग