31-01-23
ताबड़तोड़ कमाई के बाद पठान के लिए इम्तिहान की घड़ी शुरू हो गई है। शाहरुख की फिल्म को लॉन्ग वीकेंड का जबरदस्त फायदा मिला, फिल्म ने महज 5 दिनों में वर्ल्डवाइड 500 करोड़ का आंकड़ा पार किया,लेकिन असल टेस्ट अब शुरू हुआ है।लॉन्ग वीकेंड पर फिल्म की धमाकेदार कमाई के बाद हर किसी की नजरें वर्किंग डेज पर टिकी थीं।अब सोमवार की कमाई के आंकड़े भी सामने आ गए हैं। वर्किंग डे पर पठान की कमाई में गिरावट आई है, लेकिन फिर भी वर्ल्डवाइड मार्केट में पठान का डंका बज रहा है।
सोमवार को भी दुनियाभर में पठान की गूंज छाई रही,पठान को भारत के साथ दुनिया भर के लोगों का भरपूर प्यार मिल रहा है। शाहरुख के फैंस थियेटर्स तक खिंचे चले आ रहे हैं।ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के मुताबिक, पठान ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 6 दिनों में 600 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।महज 6 दिनों में पठान का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 600 करोड़ के पार जाना पठान के लिए बड़ी कामयाबी की बात है।
वीकेंड टेस्ट में छक्के छुड़ाने वाली पठान मंडे टेस्ट में थोड़ी लुढ़क गई है।यहां पठान का मुकाबला खुद से ही है।फिल्म ने रविवार को इंडिया में करीब 60.75 करोड़ की कमाई की थी।इस कमाई में पठान का हिंदी कलेक्शन 58.5 करोड़ था,लेकिन सोमवार को फिल्म की कमाई आधे से भी कम हुई है फिर भी वर्किंग डेज के हिसाब से कलेक्शन अच्छा है।
बता दें, जीरो की रिलीज के चार साल बाद शाहरुख खान पठान में नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में वह एक रॉ फील्ड एजेंट के रूप में नजर आ रहे हैं।जबकि दीपिका एक आईएसआई एजेंट रुबीना का रोल निभाई रही हैं।वहीं जॉन अब्राहम फिल्म में एक्स रॉ एजेंट के रोल में दिख रहे हैं, जो आगे जाकर विलेन की भूमिका में दिख रहे हैं।
More Stories
बारिश होने पर इस फूल की पंखुड़ियां हो जाती हैं Transparent
Gold Silver Price Hike: सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, सोना पहली बार 80 हजार के पार
कोटा में अहमदाबाद की छात्रा ने की आत्महत्या, 22 दिनों में 5वीं घटना, NEET की कर रही थी तैयारी