22 Feb. Vadodara: वैश्विक बाजार में भारी उतार चढ़ाव , कोरोना के बढ़ते मामले, और यूरोप के शेयर्स में काफी गिरावट के कारण भारत के सेंसेक्स में भी भारी गिरावट नजर आई ।आज सप्ताह के पहले दिन सेंसेक्स 1145 अंक गिरकर 49744 पर बंद हुआ ,जबकि निफ्टी 306 अंक गिरकर 1467 पर बंद हुआ। इस गिरावट के चलते लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में एक लाख करोड़ की गिरावट के साथ 199.88 लाख करोड़ हो गई है। वही टेक शेयर्स में बिकवाली बढ़ गई थी । डॉक्टर रेडी ,एम &एम्, टेक महिंद्रा, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक के शेर भी गिरावट के साथ बंद हुए।तो दूसरी ओर कोटक महिंद्रा, एच डी एफ सी बैंक, और ओएनजीसी के शेयरों में बढ़ोतरी हुई थी।
यू आज सप्ताह के पहले दिन शेयर मार्केट में आई इतनी बड़ी गिरावट सप्ताह का कौनसा नया रूप लाती है ,यह तो कल का वक्त ही बताएगा।
More Stories
भाषा बांटती नहीं भारत को .. फिर क्यों खींची लकीरें ?
कब सुधरेंगे मणिपुर के हालात? जानिए इतिहास और वर्तमान स्थिति
Bihar Budget 2025: महिलाओं, किसानों और शिक्षा पर विशेष ध्यान