28 Jan. Vadodara: चुनावों में अक्सर हार-जीत की तसवीरें आपने देखी ही होंगी। लेकिन आपने क्या कभी ऐसा नज़ारा देखा है कि पत्नी ने पति को काँधे पर बिठाकर उसके जीत की ख़ुशी मनायी हो? दरहसल महाराष्ट्र के पुणे के पालु गाँव से एक ऐसी तस्वीर सामने आयी है, जो आपको आश्चर्य और ख़ुशी से भर देगी।
पिछले मंगलवार को सरपंच के हुए चुनाव में पालु गाँव के संतोष शंकर गुरव ने 500 से ज़्यादा वोट्स हासिल कर सरपंच बन गए। जिसके बाद उनकी पत्नी बहुत ही खुश हो गईं और उन्हें काँधे पर बिठा कर पूरे गाँव में उन्हें घुमाया। तो वहीं, गाँव के नए सरपंच ने भी अपनी जीत का असली हक़दार अपनी पत्नी रेणुका को बताया। संतोष शंकर ने कहा कि अगर उनकी पत्नी ने घर-घर जाकर प्रचार न किया होता तो आज वे इस जीत को कभी हासिल नहीं कर पाते। संतोष शंकर ने जाख माता देवी ग्रामविकास पैनल से चुनाव लड़ा था।
More Stories
पुजारियों की सैलरी जानकर रह जाएंगे दंग! काशी विश्वनाथ मंदिर में मिलती है इतनी मोटी तनख्वाह….
खूबसूरती के नाम पर खूनी तेल ; तमिलनाडु में ‘Rabbit Blood Hair Oil’ का धंधा, पूरी सच्चाई जानकर हैरान रह जाएंगे आप…..
गुजरात में भीषण गर्मी का प्रकोप: कंडला में तापमान 45.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा