CATEGORIES

April 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
Wednesday, April 2   9:34:05

देखिये इंदौर पुलिस की बर्बरता, मास्क न पहनने पर कैसे एक रिक्शा चालक को लात घूंसों से मारा

07 Apr. Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के इंदौर का ये वीडियो होने की बात सामने आयी है, जिसमें पुलिस दबंगई दिखा कर एक रिक्सा चालक पर अपना ज़ोर आज़मा रही है। दरहसल इस शख्स के मास्क न पहनने पर पुलिस ने इसकी यह हालत कर दी। इस शख्स को उसी के बेटे के सामने पीटा जा रहा था। बेटा रोते रोते पुलिस वालों से उसके पिता को छोड़ने की गुहार लगाता है लेकिन उसे भी अनसुना कर पुलिस लगतार लात घूंसे बरसाए जा रही है। अब यह वीडियो तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by VNM TV (@vnm.tv)