06-12-22, Tuesday
मथुरा में हिंदू संगठन के विवादित ऐलान को लेकर धारा 144 लगा दी गई है।
मथुरा में हिंदू महासभा द्वारा आज बाबरी ध्वंस बरसी पर कृष्ण जन्मस्थल नजदीक बने ईदगाह में हनुमान चालीसा पाठ करने के ऐलान को लेकर धारा 144 लगा दी गई है ।इस को लेकर हर जगह, केवल पुलिस ही पुलिस नजर आ रही है। लोगों के प्रति पुलिस का कड़ा रवैया नजर आया ।फिलहाल मथुरा में भारी तनाव की स्थिति है ।कृष्ण जन्म स्थान से ईदगाह तक माहौल तनाव भरा है ।कल हुए ऐलान के चलते पुलिस मुस्तैद है ।कल पुलिस ने फ्लैग मार्च किया ,और ड्रोन के जरिए शहर पर नजर रखी जा रही है।
More Stories
महाकुंभ में अनोखी पेशकश: 1100 रुपये में ‘डिजिटल फोटो स्नान’, वीडियो हुआ वायरल
अमेरिका से मिले 21 मिलियन डॉलर पर विवाद, ट्रंप ने फिर लगाए भारत पर झूठे आरोप
होली छपरीयों का फेवरेट त्योहार: फराह खान का विवादित बयान, माफी की उठी मांग