कोरोना के मामलों में उतार-चढ़ाव के बीच कई राज्यों ने स्कूलों को खोल दिया है। हरियाणा, राजस्थान, असम, झारखंड और मध्य प्रदेश में अलग-अलग कक्षा के छात्र के लिए स्कूल खोले गए हैं। इस दौरान कोरोना गाइडलाइन भी जारी कर दी गई है। काफी दिन बाद स्कूल आने पर छात्र काफी खुश दिखे। वहीं कोरोना के मामले बढ़ने पर हिमाचल प्रदेश और लद्दाख स्कूल बंद कर दिए गए।
कोरोना की दूसरी लहर के बाद मध्य प्रदेश में सोमवार से कक्षा एक से पांच तक के लिए स्कूल फिर से खुल गए हैं। हालांकि फिलहाल 50 फीसद क्षमता के साथ स्कूल खोले गए। इस दौरान कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन किया जा रहा है।
More Stories
“इस रिश्ते का अंत मैंने नहीं, परवीन ने किया था”, कबीर बेदी ने किया अपनी अधूरी कहानी का खुलासा
सेवा और त्याग की मिसाल डॉ. कुमारी गीताबेन शाह, 89वें जन्मदिन के मौके पर कहा अलविदा
सूरत का नया फैशन ट्रेंड: ट्रेनों के नाम पर साड़ियां, वंदे भारत से लेकर शताब्दी तक की धूम