10-04-2023, Monday
गहलोत पर भाजपा से साठगांठ का आरोप
वसुंधरा पर एक्शन नहीं लिया, लोग सोचेंगे मिलीभगत तो नहीं
राजस्थान के पूर्व डिप्टी CM सचिन पायलट ने जयपुर में अपने घर पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई। उन्होंने गहलोत सरकार के खिलाफ 11 अप्रैल को अनशन करने की बात बताई। पायलट ने कहा कि वसुंधरा सरकार के समय में हमने 45 हजार करोड़ के घाेटालों को लेकर आवाज उठाई थी।
हमने जनता से वादा किया था कि हमारी सरकार आएगी तो इन घोटालों पर निष्पक्ष तरीके से जांच करवाएंगे और दोषियों को सजा देंगे। पायलट ने आगे कहा कि अशोक गहलोत और मैंने मिलकर आरोप लगाए थे, लेकिन अब तक कोई जांच ही नहीं हुई। ऐसे में सच का पता कैसे चलेगा? जांच में अगर निकल कर आता है कि कोई दोषी नहीं था तो मान लेंगे कि गहलोतजी और मैं झूठे थे। लेकिन मामले में कोई केस रजिस्टर्ड नहीं होगा, तब तक लोग कैसे मान लेंगे कि हमने जो आरोप लगाए थे, वह सही हैं या गलत।
More Stories
मोहाली में गिरी बहुमंजिला इमारत, 15 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका , बचाव कार्य जारी
43 साल बाद क्यों कुवैत दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी?
दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, LG ने केजरीवाल के साथ खेला खेल