12-05-2023, Friday
मुझ पर अभी कई आरोप लगाए जाएंगे : सचिन पायलट
राजस्थान के पूर्व डिप्टी CM सचिन पायलट राज्य सरकार के खिलाफ पदयात्रा में पहले दिन 25 किमी चले। पेपर लीक मुद्दे और करप्शन के खिलाफ 5 दिन की यह यात्रा 15 मई को खत्म होगी। पहले दिन की यात्रा खत्म होने के बाद पायलट ने कहा- अभी तो आरोपों की शुरुआत हुई है। मुझ पर अभी तो कई निचले दर्जे के आरोप लगाए जाएंगे। मेरे साथियों-नजदीकियों के ऊपर भी घटिया स्तर के आरोप लगेंगे।
इससे पहले पायलट की जनसंघर्ष यात्रा के पोस्टर में राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा की तस्वीर नहीं दिखी। पायलट की यात्रा को लेकर कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को रिपोर्ट सौपेंगे। रंधावा ने आज दिल्ली में बैठक बुलाई है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने पायलट की यात्रा पर कहा-यह संगठन की यात्रा नहीं है। यह उनकी व्यक्तिगत यात्रा है।
More Stories
म्यांमार में भूकंप की भीषण त्रासदी; सैकड़ों मस्जिदें ध्वस्त,चौथे दिन मरने वालों का आंकड़ा 1700 पार
हमेशा खुश कैसे रहें और तनाव को दूर कैसे करें
1 अप्रैल से नया बजट लागू ; जानिए कैसे पड़ेगा आपकी जेब पर असर