27-03-2023, Monday
पुतिन बोले- US के भी वेपन कई देशों में मौजूद
रूस अपने पड़ोसी देश बेलारूस में टैक्टिकल न्यूक्लियर वेपन तैनात करेगा। राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने कहा- अमेरिका ने भी कई देशों में अपने न्यूक्लियर वेपन तैनात कर रखे हैं, हम भी ऐसा ही करेंगे। मेरा ये फैसला न्यूक्लियर ट्रीटी का उल्लंघन नहीं करता है। परमाणु हथियारों की तैनाती के लिए बेलारूस में एक स्पेशल स्टोरेज फैसिलिटी बनाई जा रही है। पश्चिमी देश यूक्रेन को हथियार देकर हमें नहीं हरा सकते।
1990 के दशक के बाद पहली बार ऐसा होगा, जब रूस के परमाणु हथियार देश से बाहर तैनात होंगे। बेलारूस की सीमा NATO देश पोलैंड, लिथुआनिया और लातविया से लगी हुई है। इससे पहले रूस बेलारूस को इस्कंदर मिसाइल सिस्टम भेज चुका है। इसमें न्यूक्लियर वॉरहेड्स लगाए जा सकते हैं। पुतिन ने कहा- पश्चिम और यूरोपीय देशों के गैर-जिम्मेदाराना फैसलों के चलते मैंने ये कदम उठाया है।
More Stories
43 साल बाद क्यों कुवैत दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी?
इस पति ने अपनी ही पत्नी का करावाया था 72 पुरुषों से रेप, घिनौने मामले की पूरी दास्तान
अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर फंसीं भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स, वापसी में और देरी