12-10-22
बेटी अष्टम FIFA वर्ल्ड कप में कप्तान,मां-बाप वहीं मजदूर
फीफा अंडर-17 वुमन फुटबॉल वर्ल्ड कप शुरू हो चुका है। भारत की कप्तानी झारखंड के गुमला की अष्टम उरांव ने की। सम्मान देने के लिए झारखंड सरकार अष्टम के गांव तक सड़क बना रही है, लेकिन ये विडंबना ही है कि उनके गरीब माता-पिता वहीं मजदूरी कर रहे हैं।
अष्टम जब कैप्टन बनाई गई थीं तो झारखंड सरकार ने उनके सम्मान में सड़क बनाने का ऐलान किया। अष्टम के गांव तक सड़क नहीं थी। सरकार के इस ऐलान की तारीफ हुई थी, काम शुरू हुआ तो गांववाले भी खुश हुए।
लेकिन अष्टम के माता-पिता ढाई सौ रुपए की दिहाड़ी के लिए उसी सड़क पर बालू ढो रहे हैं। मजदूरी कर रहे हैं। जब सवाल किया गया तो अष्टम के पिता हीरा उरांव बोले- मजदूरी नहीं करेंगे, तो परिवार का पेट कैसे भरेगा।
More Stories
मोहाली में गिरी बहुमंजिला इमारत, 15 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका , बचाव कार्य जारी
43 साल बाद क्यों कुवैत दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी?
दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, LG ने केजरीवाल के साथ खेला खेल