12-10-22
बेटी अष्टम FIFA वर्ल्ड कप में कप्तान,मां-बाप वहीं मजदूर
फीफा अंडर-17 वुमन फुटबॉल वर्ल्ड कप शुरू हो चुका है। भारत की कप्तानी झारखंड के गुमला की अष्टम उरांव ने की। सम्मान देने के लिए झारखंड सरकार अष्टम के गांव तक सड़क बना रही है, लेकिन ये विडंबना ही है कि उनके गरीब माता-पिता वहीं मजदूरी कर रहे हैं।
अष्टम जब कैप्टन बनाई गई थीं तो झारखंड सरकार ने उनके सम्मान में सड़क बनाने का ऐलान किया। अष्टम के गांव तक सड़क नहीं थी। सरकार के इस ऐलान की तारीफ हुई थी, काम शुरू हुआ तो गांववाले भी खुश हुए।
लेकिन अष्टम के माता-पिता ढाई सौ रुपए की दिहाड़ी के लिए उसी सड़क पर बालू ढो रहे हैं। मजदूरी कर रहे हैं। जब सवाल किया गया तो अष्टम के पिता हीरा उरांव बोले- मजदूरी नहीं करेंगे, तो परिवार का पेट कैसे भरेगा।
More Stories
सेंसेक्स 474 अंक चढ़ा, निफ्टी 23,300 के करीब, रियल्टी-आईटी शेयरों में तेजी
पिता ने 6 साल की मासूम को जबरन पिलाई शराब, मां ने सुनाई आपबीती तो पुलिस भी हो गई हैरान
गुजरात के बनासकांठा में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट ;18 मजदूरों की मौत, प्रशासन की लापरवाही पर सवाल