गुजरात के अहमदाबाद-वडोदरा नेशनल हाईवे पर नडियाद शहर के पास हुए एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और 7 अन्य घायल हो गए। हादसा तेज रफ्तार जा रही कार के एक ट्रक से टकरा जाने से हुआ। कार में सवार तीन लोगों में से एक महिला का सिर उसके धड़ से अलग हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घटना की जानकारी अनुसार दोपहर करीब 1 बजे ईको कार अहमदाबाद से वडोदरा की ओर जा रही थी। कार काफी स्पीड में थी। इसी दौरान अचानक कार अनियंत्रित हो गई और साइड में खड़े एक खाली ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि पूरी कार के चिथड़े हो गए। वहीं ट्रक भी अपनी जगह से हिल गया था।
स्थानीय लोगों और राहगीरों ने घायलों की मदद की और 108 एंबुलेंस को बुलाकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। कार में तीनों लोगों के शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गए थे। वहीं, एक महिला का सिर अलग होकर धड़ के पास ही पड़ा था। घायलों को नडियाद के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
More Stories
मोहाली में गिरी बहुमंजिला इमारत, 15 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका , बचाव कार्य जारी
43 साल बाद क्यों कुवैत दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी?
दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, LG ने केजरीवाल के साथ खेला खेल