02 Feb. Vadodara: इन दिनों मानों विदेश में पढाई करने का एक नया ट्रेंड चलन में है। और अब देश के बच्चों को बहार विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए जाने की इच्छाएं भी बढ़ गयी है। ऐसे में अभिभावक भी अपने बच्चों को बेहतर से बेहतर शिक्षा हासिल हो सके इसीलिए बच्चों को विदेश भेजने में लग जाते हैं। लेकिन इस दौरान छात्र और माता पिता को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है जैसे की बच्चा कहाँ रहेगा, कौनसे विश्वविद्यालय में दाखिला मिल सकेगा, पासपोर्ट से लेकर प्लेन लैंड होने तक की तमाम दिक्कतों का सामना होता है। लेकिन अगर आप भी अपने बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए विदेश भेजना चाहते हैं, और वहां पढ़ाई से लेकर रहने, खाने तक की समस्याओं पर विचार कर रहे हैं तो आपके लिए वड़ोदरा शहर में इन सभी दुविधाओं के जवाब के साथ RG इंटरनेशनल की शुरुआत हुई है।
बच्चों को विदेश भेजने से पहले कई सारी जानकारी लेना जरूरी होता है और ऐसी ही जानकारी और मार्गदर्शन देता है शहर का RG इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट। जिसने शहर में अपना आगमन कर लिया है। RG इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट की ग्रैंड ओपनिंग के दौरान इस मौके पर पोलैंड की वॉरसो स्कूल ऑफ कंप्यूटर साइंस की हेड वेरोनिका जैकुबोवस्का ने रिबन काटकर इंस्टिट्यूट का उद्घाटन किया।
RG इंटरनेशनल पिछले 12 सालों से इस क्षेत्र में कार्यरत है और अब तक 10,000 से ज्यादा बच्चों को विदेश में पढ़ाई का मार्गदर्शन देकर उन्हें सफलतापूर्वक वहां सेट भी कर चुके हैं। यूएसए, कनाडा, यूके, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, यूरोप जैसे देशों में पढ़ाई के लिए इच्छुक छात्रों को कम ट्यूशन फीस में पढ़ाई करने पर RG इंटरनेशनल मार्गदर्शन देता है।
More Stories
महाराष्ट्र के जलगांव में बड़ा ट्रेन हादसा , Pushpak Express में आग की अफवाह से कूदे यात्री
बारिश होने पर इस फूल की पंखुड़ियां हो जाती हैं Transparent
Gold Silver Price Hike: सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, सोना पहली बार 80 हजार के पार