पाकिस्तान पर आतंकियों को शरण देने का आरोप तो लगता ही रहता है। लेकिन अब अमेरिकी संस्था कांग्रेसनल रिसर्च सर्विस (सीआरएस) रिपोर्ट में इसकी पुष्टि भी हो गई है। रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि पाकिस्तान में 12 आतंकी संगठन सक्रिय हैं।रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान में सक्रिय पांच आतंकी संगठनों के निशाने पर भारत है, जिसमें लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मुहम्मद जैसे आतंकी संगठन शामिल हैं। वहीं बाकी के सात विदेशी आतंकी संगठन हैं।
सीआरएस ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अमेरिकी अधिकारियों ने पाकिस्तान में आतंकियों के कई ऑपरेशनल बेस और मिलिटेंट ग्रुप की पहचान की है। इनमें से कुछ संगठन तो 1980 से पाकिस्तान में सक्रिय हैं।
पांच तरह के हैँ आतंकी संगठन
क्वाड सम्मेलन के दौरान अमेरिकी कांग्रेस की ओर से रिलीज की गई रिर्पोर्ट में साफ किया गया है कि सभी आतंकी संगठन पाकिस्तान से संचालित हो रहे हैं। ये पांच तरह के संगठन हैं। जिसमें कुछ पूरी दुनिया को टारगेट करते हैं। तो कुछ के निशाने पर अफगानिस्तान है। वहीं पांच आतंकी संगठन भारत और कश्मीर को निशाना बनाते हैं। अन्य दो पाकिस्तान और शिया समुदाय पर आतंकी हमले कर रहे हैं।
More Stories
दिशा पटानी के पिता के साथ 25 लाख रुपये की ठगी: राजनीतिक रुतबे के नाम पर धोखाधड़ी
पश्चिम बंगाल की लक्ष्मी भंडार योजना: महिलाओं के लिए आर्थिक संबल, जानें आवेदन प्रक्रिया और लाभ
सोशल मीडिया: दोस्त या दुश्मन?