13-04-2023, Thursday
मार्च में घटकर 5.66% पर आई महंगाई
खाने-पीने के सामान के दामों में गिरावट से घटी महंगाई
महंगाई को लेकर राहत भरी खबर है। केंद्र सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, मार्च में रिटेल महंगाई दर घटकर 5.66% पर आ गई है। फरवरी में महंगाई दर 6.44%, जबकि जनवरी में 6.52% रही थी। खाने-पीने के सामान के दामों में गिरावट आने से महंगाई घटी है। अब रिटेल महंगाई बीते 15 महीने में सबसे कम है। बिजली और ईंधन की महंगाई भी 9.90% से घटकर 8.91% पर आ गई है।
RBI ने रिटेल महंगाई दर को 2% से 6% के बीच में रखने का टारगेट रखा है। हालांकि पिछले एक साल में सिर्फ दो महीने में ही रिटेल महंगाई दर 6% के नीचे रही है। महंगाई का सीधा संबंध पर्चेजिंग पावर से है। उदाहरण के लिए, महंगाई दर 7% है, तो अर्जित किए गए 100 रुपए का मूल्य सिर्फ 93 रुपए होगा। इसलिए महंगाई को देखते हुए ही निवेश करना चाहिए, नहीं तो आपके पैसे की वैल्यू कम हो जाएगी।
More Stories
महाराष्ट्र के जलगांव में बड़ा ट्रेन हादसा , Pushpak Express में आग की अफवाह से कूदे यात्री
माँ से माहिर तक: परिवार को दिया गया समय न केवल मूल्यवान है बल्कि बेहद महत्वपूर्ण भी…
खेती का नया चेहरा: Organic गुलाब और अमरूद से कैसे चमकी महेश पिपरिया की किस्मत