13-04-2023, Thursday
मार्च में घटकर 5.66% पर आई महंगाई
खाने-पीने के सामान के दामों में गिरावट से घटी महंगाई
महंगाई को लेकर राहत भरी खबर है। केंद्र सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, मार्च में रिटेल महंगाई दर घटकर 5.66% पर आ गई है। फरवरी में महंगाई दर 6.44%, जबकि जनवरी में 6.52% रही थी। खाने-पीने के सामान के दामों में गिरावट आने से महंगाई घटी है। अब रिटेल महंगाई बीते 15 महीने में सबसे कम है। बिजली और ईंधन की महंगाई भी 9.90% से घटकर 8.91% पर आ गई है।
RBI ने रिटेल महंगाई दर को 2% से 6% के बीच में रखने का टारगेट रखा है। हालांकि पिछले एक साल में सिर्फ दो महीने में ही रिटेल महंगाई दर 6% के नीचे रही है। महंगाई का सीधा संबंध पर्चेजिंग पावर से है। उदाहरण के लिए, महंगाई दर 7% है, तो अर्जित किए गए 100 रुपए का मूल्य सिर्फ 93 रुपए होगा। इसलिए महंगाई को देखते हुए ही निवेश करना चाहिए, नहीं तो आपके पैसे की वैल्यू कम हो जाएगी।
More Stories
मोहाली में गिरी बहुमंजिला इमारत, 15 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका , बचाव कार्य जारी
43 साल बाद क्यों कुवैत दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी?
दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, LG ने केजरीवाल के साथ खेला खेल